व्यापार मंडल अध्यक्ष का नामांकन संपन्न,एकमात्र पवन सिंह ने कराया नामांकन

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड व्यापार मंडल अध्यक्ष पद हेतु प्रखण्ड कार्यालय में गुरुवार और शुक्रवार दो दिनों तक नामांकन प्रक्रिया चला।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष के पद हेतु एकमात्र पवन सिंह ने अपना नामांकन करवाया।सह निर्वाची पदाधिकारी बीपीआरओ राजन कुमार ने बताया कि व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु 31 अगस्त और 1 सितम्बर दो दिनों तक नामांकन चला।इस दौरान एकमात्र अभ्यर्थी के रूप में पवन सिंह ने नामांकन करवाया।वहीं प्रबंध कारणी सदस्य के रूप में पैक्स अध्यक्षों में कुल पांच एवं किसानों में कुल पांच लोगों ने नामांकन करवाया है।बीपीआरओ ने बताया कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष समेत अन्य सभी पदों पर लगभग एक-एक व्यक्तियों ने नामांकन करवाया है।संभावना बन रही है कि नामांकित अभ्यर्थी ही निर्विरोध रूप से समीक्षा के बाद चुन लिए जाएंगे।वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनिल मिस्त्री के छुट्टी में रहने पर नामांकन प्रक्रिया बीपीआरओ द्वारा कराया गया।बीपीआरओ ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया के बाद शनिवार और सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक समीक्षा किया जाना सुनिश्चित किया गया है।हालांकि व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के साथ अन्य पदों के लिए एक से अधिक नामांकन होने पर मतदान 14 सितम्बर को किया जाना सुनिश्चित होता।प्रखण्ड कार्यालय के बाहर व्यापार मंडल अध्यक्ष पद में एक ही नामांकन होने पर प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र कुमार उर्फ बब्लू यादव,एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना,पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार राय के अलावे दर्जनों लोगों ने पवन सिंह को फूलों की माला पहनकर अग्रिम बधाई दी।एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना ने बताया कि पवन सिंह पिछले कार्यकाल में संतोषजनक कार्य किये हैं।इसलिए इस बार उन्हें किसी का विरोध नहीं झेलना पड़ा और निर्विरोध रूप से एक बार पुनः व्यापार मंडल अध्यक्ष चुने गयें।

You may have missed