वोटर चेतना महाअभियान तहत विधानसभा स्तरीय बीएलए टू कार्यशाला आयोजित
चंद्रमोहन चौधरी ।
शुक्रवार को 213 काराकाट विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वोटर चेतना महाअभियान के अंतर्गत बी.एल.ए.-2, शक्तिकेन्द्र प्रमुख, शक्तिकेन्द्र प्रभारी, बुथ अध्यक्षों की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता काराकाट विधानसभा संयोजक अखिलेश पांडेय एवं संचालन धनंजय सिंह ने किया।कार्यशाला का शुभारंभ प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह, पूर्व विधायक सह बी.एल.ए.-1 राजेश्वर राज, जिलाउपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी मंगलानंद पाठक, लोकसभा संयोजक सह अध्यक्ष अतिपिछड़ा मोर्चा नवीनचंद साह, लोकसभा विस्तारक रामप्रकाश पांडेय आदि ने पार्टी के विचारों के स्त्रोत डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं.दीनदयाल उपध्याय एवं मां भारती के छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बी.एल.ए.-2 को अत्यंत सक्रिय होकर वोटर का नाम जुड़वाने जो वोटर किसी कारण से अनुपस्थित हैं। उसका नाम कटवाने आदि तकनीकी विषयों पर प्रकाश डाला, साथ हीं पार्टी द्वारा राष्ट्रीय भावना की संवेदना से जुड़े कार्यक्रम “मेरा माटी, मेरा देश” को गंभीरता से प्रत्येक पंचायत व गांव में करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहीद जन, स्वतंत्रता सेनानी, सेवा निवृत्त सैनिक या राष्ट्र के प्रति समर्पण रखनेवाले किसी भी विशिष्ट जन को उनके गृहकेन्द्र पर उन्हें सम्मानित कर उनके आंगन से मिट्टी या उनके घर से एक मुट्ठी अक्षत लेकर उसे प्रदेश एवं केन्द्र में भेजना है। जिसका प्रयोग केन्द्रीय अमृत वाटिका निर्माण में प्रयोग कर हमारे गांव के उस मिट्टी का सम्मान होगा। प्रदेश मंत्री सह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत प्रदेश से दिए गए अनवरत कार्यक्रम को समयबद्ध करने का आह्वान किया। विधानसभा सम्मेलन 05 सितंबर तक मतदाता संपर्क अभियान, घर-घर सत्यापन अभियान, अंतरिम वोटर सूची प्रकाशन, मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण आदि को समयबद्ध कर लेना है। उन्होंने काराकाट विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के उर्जस्विता का उल्लेख करते हुए काराकाट लोकसभा में मजबूत विजय और प्रधानमंत्री मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए स्वप्रेरित रुप से बूथ मजबूत कर संकल्प लिया। इस अवसर पर माले नेता प्रमोद को पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने भारतीय जनता पार्टी में सम्मानित कर योगदान कराया।
कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष अजित सिंह, ललित मोहन सिंह, नागेश्वर कुशवाहा, सुनील कुमार सिंह, सत्येन्द्र पाठक, सुरेश गुप्ता, गोपेश, सुरेश गुप्ता, भुपेश मुखिया, विजय सिह, कमला देवी, नवनीत साह, श्याम किशोर पांडेय, बैजनाथ सिंह, अरविन्द भारती, करमू महतो, अरविन्द, कुश पाडेय आदि लोग उपस्थित थे ।