औरंगाबाद के अनुग्रह मध्य विद्यालय में जिला विधि सेवा प्राधिकार का एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद .
*पॉक्सो कानून की जानकारी सभी बच्चे को हो -एडीजे प्रणव शंकर !
*अनुग्रह मध्य विद्यालय में डालसा के द्वारा दी गयी बाल उपयोगी कानूनों की जानकारी !
औरंगाबाद (बिहार )- बिहार के औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के अनुरोध पर जिला विधि सेवा प्राधिकार ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया !प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रणव शंकर ने बच्चों के बीच उनके अंकल बन उन्हें बालक बालिकाओं से जुड़े सभी कानूनों को बहुत ही सरल एवं ग्राह्य भाषा में समझाया !पॉक्सो एक्ट ,जुवेनाइल जस्टिस एक्ट,चाइल्ड मैरिज एक्ट एवं चाइल्ड लेबर एक्ट के साथ अन्यान्य सम्बद्ध कानूनों की वृहद् जानकारियां दी !बच्चों ने भी सत्र के अंत में कई प्रश्न किये जिसके बड़े तन्मयता से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जवाब दिए !
बच्चों के सवालों को स्तरीय बताते हुए प्रणव शंकर ने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल की प्रशंसा की एवं हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व को सराहा !हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय में यह बेहद आवश्यक हो गया है कि बच्चे अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों को जाने !खासकर यौन अपराधों में हो रही वृद्धि के अलोक में उनके नियंत्रण हेतु बने सख्त कानूनों की जानकारी बच्चों को देना बहुत ही आवश्यक है !रितिका,शालिनी ,स्नेहा एवं सन्नी आदि बच्चों ने भ्रूण हत्या ,बल विवाह ,दहेज़ प्रथा एवं यौन अपराधों से जुड़े सवालों को पूछकर सत्र को अर्थपूर्ण बना दिया !सन्नी आदि बच्चों ने चंद्रयान 3 की उपलब्धि से जुड़े कई मॉडल एडीजे को भेंट किये !
डालसा के सचिव प्रणव शंकर ने बच्चों को कहा कि न्यायलय पुलिस एवं प्रशासन के सहयोगी बने एवं इन संस्थानों से जुड़े !उन्होंने बच्चों से वादा किया कि जल्द ही अनुग्रह स्कूल के बच्चे न्यायलय की कार्यवाई भी देख सकेंगे !कार्यक्रम में उपस्थित पैनल अधिवक्ता अभिनन्दन कुमार ने भी बच्चों को डालसा के बारे में जानकारियां दिया एवं उन्हें कई महत्वपूर्ण टॉल फ्री नंबर की भी जानकारियां दी !पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने भी बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की विस्तृत जानकारी दी !जिले के समाजसेवी किशोर कुमार प्रियदर्शी ने भी बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में बच्चों को सावधान किये एवं वीडियो कॉल के जुड़े यौन अपराधों की डिटेल जानकारी साझा किये !कार्यक्रम में सभी स्कूली बच्चों सहित शिक्षक योगेंद्र कुमार, अजीत कुमार ,शारदा सिंह ,आभा कुमारी, मीना कुमारी, प्रभावती कुमारी, व सत्येंद्र चौधरी उपस्थित थे .