बकरीद पर में बूचड़खाना और मांस ट्रांसपोर्टेशन पर बैन। एसडीओ अनिल कुमार रमन।

चंदन कुमार मिश्रा,
शेरघाटी:बकरीद पर्व को लेकर शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन के अध्यक्षता में एक शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया।
इस बैठक में बांके बाजार अंचला अधिकारी सुनील कुमार, शेरघाटी अंचलाधिकारी सुधीर तिवारी, शेरघाटी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, राज किशोर सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, ऐसपी के रामदास एवं अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारी,एवं राजद नेता वसीम अकरम, मोहम्मद जानी, वसीम राजा, वार्ड पार्षद लड्डू कुमार इत्यादि दर्जनों लोग बैठक में उपस्थित हुए।

एसडीओ अनिल कुमार रमन ने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में बकरीद पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दरुस्त करे ताकि किसी तरह का कोई अचूक न हो और आपत्तिजनक स्थानों को चिन्हित कर शांति व्यवस्था बनाए। उन्होंने आगे बताया कि बकरीद पर्व में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाना एवं मांस का ट्रांसपोर्टेशन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया गया है। बूचड़खाना की दुकान खुला पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाए।

You may have missed