परिषद शिवहर के सभापति बने राजन नन्दन सिंह तो उपसभापति सुनील कुमार

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में जिला शिवहर नगर परिषद शिवहर के पांचवें कार्यकाल के चुनाव हुआ था जिसमें नगर सभापति के पद पर नवनिर्वाचित सभापति राजन नंदन सिंह, उपसभापति सुनील कुमार तथा नगर परिषद के सभी 26 वार्ड सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। जिला पदाधिकारी रामशंकर के दिशा निर्देश पर अपर समाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह ने सभापति व उपसभापति वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अफ़ाक़ अहमद ,उप निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद रहे।नगर परिषद शिवहर का चौथे कार्यकाल 9 जून 2017 को गठित हुआ था। पांचवें कार्यकाल के लिए आज 27 जून 2023 को गठित हुआ है।गौरतलब हो कि 10 फरवरी 2021 को नगर पंचायत से नगर परिषद का उत्क्रमित होने की अधिसूचना जारी की गई थी ,तत्पश्चात 8 अगस्त 2021 नगर अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया था तब से नगर परिषद का देखरेख नगर प्रशासक के हाथों चली गई थी। गौरतलब हो कि नगर पंचायत का पहला गठन में निहालका देवी सर्वप्रथम अध्यक्ष बनी थी ,जिनका कार्यकाल 13 जून 2002 से लेकर 8 जून 2007 तक था।नगर पंचायत का दूसरा कार्यकाल- प्रभावती देवी नगर पंचायत का अध्यक्ष बनी थी उनका कार्यकाल 9 जून 2007 से 8 जून 2012 तक रहा।नगर पंचायत के तीसरा कार्यकाल में चंद्रकला देवी 9 जून 2012 से 2 मई 2015 तक रही, बीच में ही सरकार गिरने से 30 मई 2015 से 8 जून 2017 तक निलम सिन्हा तीसरे कार्यकाल के अध्यक्ष रही।चौथे कार्यकाल में 10 फरवरी 2021 को अंशुमान नन्दन सिंह 9 जून 2017 से 8 अगस्त 2021 तक की ही अध्यक्ष रहे।(क्योंकि बीच में ही 10 फरवरी 2021 को नगर पंचायत से नगर परिषद में उत्क्रमित होने पर सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने पर 8 अगस्त 2021 तक नगर अध्यक्ष रहे)पांचवें कार्यकाल के लिए आज 27 जून 2023 से नगर परिषद शिवहर के सभापति पद पर राजन नन्दन सिंह पदभार संभाले हैं उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा।