अरविंद भुइया के साथ उसके दो सहयोगियों को भी किया गया गिरफ्तार

मनोज कुमार ।

गया । 10 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली अरविंद भुइया को सीआरपीएफ बटालियन, कोबरा के जवान और गया पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में किया गया गिरफ्तार ।गया एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अरविंद भुइया झारखंड और बिहार के कई नक्सली कांडों में सक्रिय रहा है उन्होंने बताया अरविंद भुइया को सोहेल सलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत विराज गांव से की गई है गिरफ्तारी इसके पास से एक देसी पिस्टल 35 राउंड गोली, दो मैगजीन, एक रेडियो एक हॉलस्टर 6 मोबाइल डायरी सिम कार्ड को भी किया गया है बरामद, वही जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद भुइया 100 से अधिक नक्सली कांडों में वंचित रहा है अरविंद भुइया पर बिहार सरकार की तरफ से भी ₹50000 का इनाम है।