पुलिस ने चर्चित कोढ़ा गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया

88ef1fda-20b3-4143-b178-e109a3272175

मनोज कुमार ।

गया पुलिस ने चर्चित कोढ़ा गिरोह के दो सदस्यों सोनू कुमार यादव उर्फ अकाश कुमार यादव और रोहित रोहित कुमार उर्फ रोहित यादव को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है अपराधी सोनू कुमार और रोहित कुमार साकिन नया टोला juraver गंज थाना कोढा, जिला कटिहार का रहने वाला है एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं और इन दिनों बोधगया टिकारी और डोभी थाना क्षेत्र में सक्रिय था, निगरानी विभाग की टीम ने आशा सिंह मोड़ स्थित पीएनबी बैंक के समीप रेकी कर रहे दोनों अपराधी को संदिग्ध देखकर दबोच लिया, उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर दोनों के पास से डिक्की तोड़ने वाला तीन मास्टर चाबी, एवं टायर पंचर करने वाला टेकवा और चोरी की मोटरसाइकिल जो पटना से चोरी की गई थी के साथ बरामद किया गया है, उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी बैंक के पास रेकी कर बैंक से निकासी कर ले जा रहे लोगों के कार या मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर या हाथ से बैग लूट कर फरार हो जाते थे, पकड़े गए दोनों अपराधी अंतर राज्य गिरोह के सदस्य है, इनके और साथियों की तलाश की जा रही है।