एनएमओपीएस के कर्मियों ने बिहार में पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर बिहार के जल संसाधन मंत्री से लगाई गुहार

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार)- एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन प्रतिबद्ध संगठन) की बिहार इकाई ने संजय कुमार झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना से मिलकर बिहार राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया . मंत्री को टीम द्वारा एनपीएस की खामियों और पुरानी पेंशन से सरकारी कर्मियों और राज्य सरकार को होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी गई . बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हम लोग बार-बार बिहार के मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं, पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है, इसलिए हम लोग अभी भी इस उम्मीद में है कि सकारात्मक सोच वाले बिहार के मुख्यमंत्री शीघ्र ही इस मामले पर निर्णय लेकर राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेंगे. मौके पर संगठन के उपमहासचिव सज्जन झा, उर्दू मीडिया प्रभारी मो नसरुल्ला इत्यादि उपस्थित थे.