बिजली बिल में वृद्धि को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। बिहार में बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। हाल के दिनों में 24 प्रतिशत बिजली के बिल में वृद्धि की गयी थी। बाद में सरकार के द्वारा सब्सिडी दिये जाने की घोषणा की गयी। सरकारी घोषणा के बाद भी लोग बढ़े हुए और मनमाने बिजली बिल से परेशान हैं। वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर बिहार में जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है। बिजली बिल में वृद्धि का असर कृषि एवं सिंचाई कार्य पर भी पड़ रहा है। ऐसे में बिहार के लोगों की बिजली बिल और स्मार्ट मीटर को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल करने लगे हैं। कहते है कि बिजली विभाग द्वारा लोगों को मनमाना बिजली बिल भेजकर गलत पैसा वसूला जा रहा है। बिहार जैसे राज्य में प्रीपेड मीटर कारगर नहीं है। दिल्ली की तरह बिहार में भी मुफ्त बिजली योजना लागू करनी चाहिए।बिजली बिल में बढ़ोतरी से किसानी और छोटे-मोटे उद्योग धंधो पर भी असर पड़ा है।