काशी एवं हरिद्वार के तर्ज पर नदी के दोनों किनारे जाल बिछाने की आवश्यकता पर जोर-नगर विधायक

धीरज ।
पितृपक्ष मेला की तैयारी का लिए जाएजा – नगर विधायक

गया।शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने अपने समर्थकों के साथ गयाजी डैम का निरीक्षण किया गया है। इस निरीक्षण के दौरान विधायक ने डैम के समतल पर जमे हुए गाद, मिट्टी एवं गंदगी को देखकर काफी नाराज दिखे। राज्य सरकार ने 312 करोड़ रुपए की लागत से रबड़ डैम का निर्माण कराया है। इसका रखरखाव बेहतर तरीके से होनी चाहिए। उन्होंने डैम के कार्यपालक अभियंता को बताया कि फल्गु नदी हिंदू धर्म की आस्था से जुड़ा हुआ है। इसकी धार्मिक महत्ता को बनाए रखने के लिए फल्गु नदी को प्रदूषण मुक्त रखना जरूरी है। इसके लिए काशी एवं हरिद्वार के तर्ज पर नदी के दोनों किनारे जाल बिछाने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिससे पिंड और पूजन सामग्री का बहाव नदी में ना हो सके। समतल पर बिखरे पड़े गाद को अभिलंब हटाने का सुझाव दिया है। विधायक ने कहा की पितृपक्ष मेले में देश -विदेश से लाखों तीर्थयात्रियों का देव घाट पर आगमन होता है। घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर सीढ़ियों पर उतरने के लिए दोनों तरफ रेलिंग लगाने का सुझाव दिया है। निरीक्षण के दौरान देवघाट एवं गायत्री घाट पर कई स्थानों पर टूटे हुए टाइल्स का निर्माण करने पर जोर दिया है। इसके साथ ही चापाकल का पानी का बहाव होने से फिसलन की समस्या उत्पन्न हो गई है। संगत घाट के पीछे पर स्थानीय लोगों के द्वारा कूड़े का अंबार देखकर विधायक ने नाराजगी जताते हुए नगर निगम से अभिलंब सफाई करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि पितृपक्ष मेले के पूर्व घाट पर तीर्थ यात्रियों को सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए।इस मौके पर मुन्ना पांडेय, कमल बारीक, शिव लाल भैया, धीरज रौनीयार,विकास कुमार,प्रेमसागर, देवानंद पासवान, टिंकू गोस्वामी एवं धीरू कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

You may have missed