प्रखंडवार क्षेत्रफल के अनुरूप होगा उर्वरक वितरण, सतत निगरानी के निर्देश जारी

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस दौरान खरीफ मौसम 2023 में लगाये जाने वाले फसलों के लिए उर्वरकों की आवश्यकता तथा वर्तमान समय में उर्वरकों की उपलब्धता आदि पर विस्तार से चर्चा की गई तथा प्राप्त उर्वरकों को किसानों तक सुगमता पूर्वक कैसे पहुंचाया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने चालु खरीफ मौसम 2023 में खरीफ फसलों के कुल आच्छादन तथा उर्वरकों की आवश्यकता से सम्बंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा किसानों के बीच सुगमता पूर्वक उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध में रैक प्वाईन्ट से लेकर किसानों के बीच वितरण हेतु तैयार रणनीती को सभी उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष रखा। वहीं समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि उर्वरकों की उपलब्धता होने पर प्रखंडवार क्षेत्रफल के अनुसार वितरण व्यवस्था बनाई जाए तथा प्रखंडों के वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी हेतु प्रखंडवार पदाधिकारी को नामित करें। जिससे उर्वरक वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उर्वरक वितरण व्यवस्था में अगर कोई भी विक्रेता अथवा कर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर आवश्यक रूप से कार्रवाई की जाएगी। मौके पर काराकाट विधायक अरूण सिंह, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार सहित अन्य कृषि विभाग के पदाधिकारी, उर्वरक कम्पनीयों के क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं थोक बिक्रेता उपस्थित रहे।