बिहार ने जब-जब ली अंगड़ाई तो देश में आया बदलाव: आनंद मोहन

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिले के लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद आनंद मोहन 16 साल बाद कर्मभूमि शिवहर लोकसभा क्षेत्र के सीतामढ़ी पहुंचे ।पूर्व सांसद तो खूब भरी हुंकार, फ्रेंडस आफ आनंद ने किया अभिनंदन, शिवहर के पूर्व सांसद व साहित्यकार आनंद मोहन जेल से रिहाई होने पर पूरे 16 साल बाद अपनी कर्मभूमि जहां से वे सांसद रहे हैं, बुधवार को यहां पहुंचे तो उनका जमकर स्वागत हुआ। फ्रेंड्स आफ आनंद की ओर से सीतामढ़ी शहर के बीचोबीच राजेंद्र नगर भवन में अभिनंदन के लिए उनके शुभचिंतक-समर्थक टूट पड़े। भीड़ देख गदगद पूर्व सांसद अपने पुराने अंदाज में अपने समर्थकों की हौसला अफ्जाई की। राजेंद्र नगर भवन के प्रशाल से उन्होंने हुंकार भरी कि बिहार ने जब-जब अंगड़ाई ली है तब-तब देश में बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का तकाजा है कि जब-जब विपक्ष कमजोर हुआ है तानाशाही बढ़ी है। लोकतंत्र के हित में विपक्ष को मजबूत करन का हो रहा प्रयास सराहनीय है। गौरव की बात यह है कि यह पहल बिहार से हो रही है। उनके मंच पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ 51 किलोग्राम की माला पहनाकर स्वागत किया। रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा से निकलने के साथ ही उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। आधा दर्जन घुड़सवार, दर्जनों बाइक व चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे पूर्व सांसद ने डुमरा आंबडेकर स्थल, शंकर चौक स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर वीर कुंवर सिंह चौक पर बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। समारोह की अध्यक्षता आयोजन समिति के संयोजक नंदलाल सिंह व संचालन फ्रेंडस आफ आनंद के प्रदेश नेता सह पूर्व मुखिया मुकेश भूषण ने किया।

हमारी छवि धूमिल करने का प्रयास करने वालों को नवंबर में देंगे जवाब

शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि जेल से निकलने के बाद जिस तरह से उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास पार्टी विशेष व कुछ लोगों द्वारा किया गया इसका जवाब 23 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली में देंगे। पूरे गांधी मैदान को पाट देंगे। कहा कि 16 वर्षों के बाद जेल से बाहर होने के बाद पहली बार मां जानकी की धरती पर आया हूं। अयोध्या में जिस तरह रामलला का विशाल मंदिर बन रहा है उसी तरह से सदियों से उपेक्षित सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी की प्राकट्य भूमि पर भव्य और शानदार मंदिर का निर्माण होना चाहिए। अयोध्या की तरह सीतामढ़ी जिले का पुनौरा धाम भी पर्यटक के लिए तीर्थ (पर्यटन) स्थल बने जो आगे चलकर तीर्थ स्थल पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।पूरे बिहार में जगह-जगह लोगों का अपार समर्थन व प्यार मिल रहा है। समारोह को पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, रुन्नीसैदपुर जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा, शिवहर विधायक चेतन आनंद, जिलाध्यक्ष विंध्यवासिनी कुंवर, जयचंद सिंह, पिंटू सिंह, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली, प्रांतीय नेता उदय ठाकुर, लाल साहेब वर्मा, अनिल कुमार यादव, मेयर प्रतिनिध व जदयू के प्रदेश नेता आरिफ हुसैन आदि ने संबोधित किया। मौके पर पूर्व प्रमुख सत्येद्र सिंह, राकेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, मोहन सिंह, डीके सिंह उर्फ मालबाबू, पवन बंसल, सुनील मिश्रा, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शफीक खान, युवा जदयू नेता अमित सहाय, ध्रुव सिंह, अमरेंद्र सिंह, सुखदेव पासवान सहित अन्य मौजूद थे।