भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार ने एएस कालेज के प्रशासक पसंद पर किया योगदान

चंद्रमोहन चौधरी ।

वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा के पत्र के आलोक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता अविनाश कुमार ने एएस कॉलेज में प्रशासक के पद पर योगदान किया। योगदान के बाद उन्होंने कालेज के छात्रों से संबंधित आवश्यक कार्योँ के बारे में जानकारी ली और प्राथमिकता के आधार पर उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। सबसे पहले इन्टर 2022- 24 सत्र के छात्रों की लंबित आंतरिक जांच परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि उक्त परीक्षा प्राचार्य या प्रशासक के नहीं होने के कारण लंबित था। यह पद लगभग दो माह से रिक्त था। अब ऐसा लगता है कि कालेज के अन्य लंबित जरूरी कार्य यथाशीघ्र ही हो जाएंगे। अनुबंध और दैनिक वेतन कर्मियों का भुगतान भी अप्रैल 2023 से बंद है। उपस्थित शिक्षक और कर्मचारियों ने फूल माला से उनका स्वागत किया। दैनिक कार्य प्रभारी प्रो. प्रभात कुमार, कोषेक्षक डा कन्हैया सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी सत्येंद्र पांडेय, लेखापाल विनोद कुमार सिंह, कर्मचारी संघ के सचिव अक्षय कुमार प्यारे जी, अरविंद कुमार, संतोष पांडेय, मदन प्रसाद सहित अन्य कर्मियों ने प्रशासक का स्वागत किया और आशा व्यक्त किया कि अब कॉलेज के काम में गति आएगी जो लगभग दो माह से लंबित पड़ा था।