बिजली चोरी के आरोप में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

चंदन कुमार मिश्रा,
शेरघाटी। विद्युत चोरी के आरोप में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शेरघाटी थाने में बिजली विभाग के द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
जानकारी देते हुए शेरघाटी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी के आरोप में शेरघाटी थाना क्षेत्र के नूतन नगर मोहल्ला के रहने वाले कृष्णा शर्मा के खिलाफ ₹36850 के फाइंड लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है जबकि अहमद अली सुमाली मोहल्ला 24261 नजनी खातून सुमाली मोहल्ला 22312, शांति देवी कोइरीटोला ₹24732, संजीव कुमार द्विवेदी कोइरीटोला ₹9525 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इधर जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि विद्युत चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ फाइंड भी लगाई गई है।