नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान में आगामी 12 जून तक समर कैंप होगा- पूजा ऋतुराज ll

विश्वनाथ आनंद,

पटना (बिहार)- नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान में 3 जून से 12 जून तक समर कैंप होगा . उक्त बातें नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान के सचिव पूजा ऋतुराज ने मीडिया से भेंट वार्ता के दौरान कहीं . उन्होंने आगे कहा कि पटना- राजधानी के कदमकुंआ स्थित नवसृजन संस्थान में गर्मी की छुट्टी में समर कैंप का आयोजन किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि छुट्टी के दौरान बच्चे खेल खेल में पढ़ाई कर सके और अन्य गतिविधियों में हिस्सा ले सके, इस को लेकर संस्था की ओर से समर कैंप का आयोजन हर साल किया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें 2 साल से लेकर 16 साल तक के बच्चे और महिलाएं भी हिस्सा बढ़-चढ़कर लेती हैं, और नई-नई गतिविधियां सीखते हैं . उन्होंने आगे कहा कि इस बार होने वाले समर कैंप में बच्चों के लिए कल्चरल एक्टिविटीज में डांस ,सिंगिंग, पेंटिंग, योगा , कराटे के साथ कई आयोजित समर कैंप में बच्चे से नई-नई एक्टिविटी कराई जा रही है, इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. साथ ही बच्चे एकाग्र होकर पढ़ाई पर फोकस कर सकते हैं .संस्था की सचिव पूजा ऋतुराज ने आगे कहा कि बच्चों में एकाग्रता बढ़ाने का काम करेगी .वही सेल्फ एक्टिविटी में बच्चे अपने एक्टिविटी को सबके सामने प्रजेंट करेंगे ,इसके साथ प्रकृति से जुड़े रहने के लिए मिट्टी के सामान आदि भी बनाना सिखाया जाएगा. समर कैंप का टाइम संध्या के 5:30 से 7:30 तक रखा गया है. बच्चे और महिलाएं दोनों के लिए यह कैंप है ,इसमें सभी के लिए प्रतियोगिता भी रखा गया है , डांस म्यूजिकल चेयर गेम्स खेलेंगे और भरपूर मस्ती करेंगे . उन्होंने कहा कि 12 तारीख को समर कैंप का समापन समारोह सर्टिफिकेट के साथ उत्कृष्ट करने वाले बच्चों को प्राइज वितरण भी किया जाएगा .

You may have missed