नगर परिषद चुनाव में 161 प्रत्याशियों का भाग का फैसला 9 जून को होगा

c629b384-4efd-4363-ae1d-09086ba243b5

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—— जिले में नगर परिषद शिवहर का चुनाव 9 जून यानी शुक्रवार को चुनाव है। इसी तरह शिवहर नगर परिषद चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी लगभग हो चुकी है।जिलाधिकारी राम शंकर के द्वारा नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है।
मुख्य सभापति एवं उपसभापति पद के लिए 25 वार्डों के वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 161 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभापति पद के लिए 14 प्रत्याशी, तथा उपसभापति के लिए 21 प्रत्याशी, तथा 25 वार्ड पार्षद पद के लिए 126 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
जिले के नगर परिषद क्षेत्र में 48 मतदान केंद्रों पर 32430 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
आज अंतिम दिन चुनाव के प्रचार प्रसार होगा । जिले के नगर परिषद चुनाव मैदान में सभी 161 प्रत्याशी के द्वारा जी जान से अपने समर्थन में वोट मांगने में जुट गए हैं। और सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।