शराब माफियाओं के हमले में उत्पाद निरीक्षक समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी, गाड़ियां भी हुई क्षतिग्रस्त

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दयाल विगहा के समीप उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। जिसमें उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी सहित उत्पाद विभाग के 7 कर्मी घायल हो गए। घायलों में 2 महिला जवान भी शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक हमले में शराब माफियाओं ने तीन आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया है। इस दौरान एक्साइज इंस्पेक्टर प्रभात विद्यार्थी का सर फट गया तथा विभाग की 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दयाल बिगहा में सोमवार की रात अवैध शराब को लेकर पुलिस छापामारी करने गई थी। जहां विभाग ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान एक भीड़ ने गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने के उद्देश्य से पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें महिला समेत कई कर्मी घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। वहीं इस मामले में उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि हमले के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।