जिले में सबसे बड़ी समस्या है प्रत्येक वार्ड में रोड नाली और जलजमाव तथा जल निकासी समस्या–शेखर पटेल
गजेंद्र कुमार सिंह ।
अगर जनता ने चाहा तो मैं जलजमाव का समस्या के निदान करूंगा रोड मैप बनाकर
जिले में प्रत्येक वार्ड में जल निकासी वार्ड में जाने वाली रोड का बहुत बुरा हाल है
नगर परिषद परिषद क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल का व्यवस्था का प्रत्येक घर कराऊंगा
शिवहर —–जिले में नगर परिषद का चुनाव चरम सीमा पर है । नगर परिषद क्षेत्र के सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावा कर रहे हैं चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए हर उम्मीदवार अपने वोटर के दरवाजे पर अपना जीत के लिए वोटर से आशीर्वाद मांग रहे हैं। उसी तरह शेखर पटेल उपाध्यक्ष पद के लिए हर वोटर से आशीर्वाद लेने के लिए दरवाजे पर सुबह शाम जाते हैं। उन्होंने वोटर से अपनी राजनीतिक कैरियर वार्ड पार्षद बनकर अपने वार्ड में काफी विकास किया। जिसमें रोड नाला समय पर रोड की सफाई उन्होंने करवाई है। हमारे संवाददाता से बातचीत करने पर शेखर पटेल ने बताया कि मैं जनता के सुख-दुख में साथ रहा हूं ।हर समय मैं अपने वार्ड में वार्ड के विकास के लिए जो भी सरकारी योजना था मैं वार्ड का विकास किया लेकिन अब शिवहर नगर परिषद उपसभापति यानी उपाध्यक्ष पद के वोटर की आग्रह लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं। नगर परिषद क्षेत्र के जनता की आशीर्वाद मुझे चाहिए। मैं आपके क्षेत्र में विकास करूंगा जो भी समस्या है उसका समाधान करूंगा अगर आप हमें आशीर्वाद के रूप में 1,1 मत देंगे मैं आपके विकास के लिए हर समय तैयार रहूंगा क्योंकि शिवहर नगर परिषद बहुत बुरा हाल है जगदीश नंदन सिंह द्वार जहां सालों भर जलजमाव का समस्या बना रहता है। क्योंकि पिछले वित्तीय वर्ष में नगर पंचायत था जिसमें नगर पंचायत द्वारा नाला का निर्माण हुआ था लेकिन अभी तक जल जमाव का समस्या ठीक नहीं हुआ। नगर परिषद क्षेत्र में वोटर अगर चाहा तो मैं उपसभापति बन गया तो प्रथम प्राथमिकता एनएच 227 से जगदीश नंदन सिंह द्वार स्टेट हाईवे पर जलजमाव रोड पर हो रहा है उसकी रोड मैप बनाकर जल जमाब समस्या निवारण करूंगा यह मेरा वादा है ।नगर परिषद क्षेत्र में जनता की हर समस्या सप्ताह में 1 दिन बैठकर जनता के सामने सुलझागां जो नगर परिषद के जनता के हित के लिए होगा। मैं शेखर पटेल नगर परिषद में जनता ने अगर चाहा जनता ने आशीर्वाद दिया तो मैं उपाध्यक्ष बनकर नगर परिषद का सरकार द्वारा जो भी योजना मिलेगा उस योजना का स्थल पर लाकर विकास करूंगा। क्योंकि मैं मेरा काम विकास करना है मैं जिस समय राजनीतिक में नहीं था फिर भी कुछ काम जनता के विकास के लिए किया करता था। मेरा चुनाव चिन्ह पीपल का पत्ता जो ईवीएम में 02 स्थान पर है उस पर आशीर्वाद के रूप में बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद दे मैं आपके आभारी रहूंगा।