महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने मशाल जुलूस निकाला
मनोज कुमार ।
दिल्ली में महीनों से कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलनरत महिला पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, कांग्रेस सेवादल, इंटक के नेता कार्यकर्ता ने मशाल जुलूस निकाला।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष विपिन बिहारी सिन्हा, मनोज कुमार मालाकार,कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी, एन एस यू आई के अध्यक्ष रचित कुमार, आकाश तिवारी, मो समद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, आदि गया के आजाद पार्क से मशाल जुलूस निकाला जो जी बी रोड, कोतवाली, होते हुए टावर चौक पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया ।
नेताओ ने कहा की देश की शान बढ़ाने वाली ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान विगत कई महीनो से दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हे नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन दिल्ली पुलिस जोर, जबरदस्ती कर हटा दिया तथा अनलोगो पर बनावटी मुकदमा भी दर्ज कर दिया है, जिससे संपूर्ण भारत वर्ष के लोग आक्रोशित है।
नेताओ ने कहा की मोदी सरकार का नारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है, आज देश की बेटियां जो ओलंपिक पदक विजेता है, वो उस पदक को गंगा में बहाने तक को आतुर है, उसके बाबजूद प्रधानमंत्री गूंगे, बहरे बने हुए है, तथा ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं।