इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में महाबोधि मंदिर प्लास्टर उखाडने की बात फेक है – जिलाधिकारी

धीरज ।

गया।कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा महाबोधि मंदिर में प्लास्टर उखाड़ने, दरारें पड़ने के संबंध में खबर प्रकाशित की जा रही है। इस पर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि यह खबर पूरी तरह बेबुनियाद है। जो भी क्रेक है, ऊपरी सतह superfisal प्लास्टर ऑफ पेरिस के क्रैक है, जिसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ए०एस०आई०के देखरेख में ठीक कराने की प्रक्रिया की जा रही है। स्ट्रक्चर का किसी प्रकार की कोई दिक्कत एवं हानि नहीं है और ना ही अंदर से कोई क्रैक है।
लगातार स्ट्रक्चर का मरम्मत एवं मेंटेनेंस बोधगया मंदिर प्रबंध कारिणी समिति बोधगया द्वारा की जा रही है। हाल ही में महाबोधि मंदिर परिसर में बौद्ध स्तूपओ की मरम्मति भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सहयोग से मरम्मत की गई है।

You may have missed