संघ लोक सेवा आयोग परिक्षा कदाचारमुक्त कराने के निर्देश
धीरज ।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष कि गई स्थापित.
गया।संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक-28.05.2023 को प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन एवं संचालन हेतु समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं नगर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया है।
गया ज़िला में 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जो निम्न प्रकार है – गया कॉलेज एमबीए ब्लॉक । गया कॉलेज सी०वी० रमन ब्लॉक।गया कॉलेज ए० आर० किदवई भवन। गया कॉलेज मानविकी ब्लॉक।टी० मॉडल इंटर स्कूल।अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, कटारी हिल ब्लॉक ए।अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, कटारी हिल ब्लॉक B)। परम ज्ञान निकेतन माड़नपुर।शताब्दी पब्लिक स्कूल, गया। जगजीवन महाविद्यालय मानपुर ब्लॉक ए। जगजीवन महाविद्यालय मानपुर ब्लॉक बी गया। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, केंदुई, गया। डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल रोड मानपुर, गया। प्लस टू हरिदास सेमिनरी सरकार बस स्टैंड,मानव भारती नेशनल स्कूल केंदुई गया।
यह परीक्षा केंद्रों पर दिनांक- 28.05.2023 (रविवार) को दो पालियों में परीक्षा लिया जाना है। प्रथम पाली, जो पूर्वाह्न 09:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 से अपराह्न 04:30 तक निर्धारित है, जिसमें कुल 7096 परीक्षार्थी भाग लेंगे। गया कि परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए इसे स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण एवं गोपनीयता बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर 1-1 निरीक्षी पदाधिकारी इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निरीक्षी पदाधिकारी इंस्पेक्टिंग ऑफिसर को निर्देश दिया गया कि अपने अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रबंध के संबंध में सभी तैयारियों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कर लेंगे एवं परीक्षा केंद्र पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कराते हुए नियंत्रण कक्ष को सुयोग्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे तथा परीक्षा की तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
गया कि 02-02 सहायक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति सभी परीक्षा केंद्रों पर की गई है। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त सहायक पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त सहायक पर्यवेक्षक स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगे। सभी व्यवस्थाएं बेंच, डेस्क, बिजली, पंखा, ठंडा पानी, शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई की व्यवस्था की जांच कर लेंगे। गर्मी अधिक है यथासंभव पानी की पूरी मुकम्मल व्यवस्था, वेंटिलेटर युक्त कमरा में पंखा की व्यवस्था रखेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा का संचालन त्रुटि रहित हो। परीक्षा केंद्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। इसके साथ साथ जनरेटर की भी व्यवस्था रखे। सभी कमरों में दीवाल घड़ी लगवाना सुनिश्चित करे। परीक्षा केंद्र के परिसर एवं परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल,ब्लूटूथ इत्यादि का इस्तेमाल वर्जित है। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पाबंदी रखी गई है।
सभी परीक्षार्थी का प्रवेश द्वार पर पुलिस बल के सहयोग से गहन फ्रिस्किंग कर ही परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति होगी एवं परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पूर्व प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं का गहन फ्रिस्किंग कार्य हेतु परीक्षा केंद्रवार महिला पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों का बैग एवं लगेज को फ्रिस्किंग पॉइंट के बाहर ही रखवा ना सुनिश्चित कराएंगे। नगर पुलिस अधीक्षक ने जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र के क्षेत्र में और सभी बस स्टैंड,टेंपो स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में जाम की समस्या ना रहे, यह सुनिश्चित कराएं साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र जाने के दौरान एवं परीक्षा देकर लौटने के दौरान किसी प्रकार की यातायात संबंधित कोई दिक्कत ना हो, यह सुनिश्चित कराएं। सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित अवधि में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।