जीविका ने रजौली पश्चिमी पंचायत में किया नीरा विक्रय केंद्र का शुभारंभ

संतोष कुमार ।

प्रखंड क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत के डीह रजौली गांव के शाको देवी की किराना दुकान में नीरा विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया।आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जीविका बीपीएम मनीष कुमार एवं रजौली पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।बीपीएम ने उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को नीरा एवं से जुड़े उत्पादों पर बताते हुए कहा कि नीरा एक प्राकृतिक पेय है,यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी भी है। नीरा के सेवन से डिहाइड्रेशन एवं अन्य कई बीमारियों में लाभ मिलता है।इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन एवं खनिज पाया जाता है।रजौली पश्चिमी पंचायत के शाको देवी की किराना दुकान में नीरा उपलब्ध रहेगा।नीरा बिक्री के लिए जीविका समूह बनाकर दीदियों को जोड़ा गया है।जिन्हें प्रशिक्षित कर बेहतर रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है।बीपीएम ने कहा कि नीरा के निष्कर्षण में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।इसे सूर्योदय से पहले निकाला जाना आवश्यक है तथा इसमें ठंडा पन बनाए रखना आवश्यक है।मौके पर सीसी पूजा कुमारी,सत्येंद्र कुमार,अजय कुमार के अलावे सैकड़ों जीविका दीदी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

You may have missed