बोधगया पुलिस ने शराब का धंधा करने वाली मां बेटे को गिरफ्तार

4b136e80-2342-4d8c-89e8-dc9aeb3b4f72

मनोज कुमार ।

महिला सस्ती ब्रांड की शराब को महंगे ब्रांड की बोतल में रिपैकिंग कर बेचती थी!

बोधगया पुलिस को कई दिनो से महिला का तलाश था

बोधगया थाना क्षेत्र रूटइनचुट के समीप से महिला को शराब के धंधे मे लिप्त माँ और बेटा को गिरफ्तार किया है! सबसे बड़ी बात तो यह है की महिला अपने बेटे से शराब की सप्लाई करती थी! पुलिस का कहना है कि महिला सस्ती शराब को महगें ब्रांड की बोतल मे पैक कर महगें दाम मे बेचा करती थी! बोधगया थाने की पुलिस महिला को कई दिन से रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में थी!
इनके पास से विदेशी शराब के 4 बोतल, और खाली बोतल 62,साथ ही साथ स्टिकर 88पीस जब्त किया है! गिरफ्तार महिला मूल रूप से उतरप्रदेश के मुगलसराय के रविनगर के साधना देवी पति महेश प्रसाद के रूप मे हुई है!
फीलहाल अभी बोधगया रूटइनचुट के पास किराए के मकान में रह कर शराब की धंधा किया करती थी!