21 व 22 मई को मनाया जाएगा शेरशाह महोत्सव

दिवाकर तिवारी ।

कुणाल गांजावाला श्रद्धा पंडित सहित कई नामचीन कलाकार करेंगे शिरकत.

रोहतास। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 21 एवं 22 मई को शेरशाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। मध्यकालीन इतिहास में शेरशाह सूरी के योगदान एवं समाज सुधार के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में दो दिवसीय शेरशाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर डीडीसी के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है तथा इसके माध्यम से पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। कलाकारों को आमंत्रित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जगह-जगह दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शेरशाह महोत्सव कार्यक्रम दो दिवसीय होगा। पहले दिन शेरशाह महोत्सव का आगाज प्रभात फेरी से किया जाएगा। जो शहर के चार मार्गों से प्रारम्भ होकर मकबरे पर समाप्त होगा। इसके पश्चात शेरशाह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में गोष्ठी एवं मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। साथ हीं उक्त अवसर पर सदर अस्पताल के बल्ड बैंक में रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ शिविर का भी आयोजन होगा। वहीं दूसरे दिन गायन, कवि सम्मेलन सहित कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें जिले के स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा कार्यक्रम में कुणाल गांजावाला, श्रद्धा पंडित सहित बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा महोत्सव को लेकर पुरातत्व विभाग की अनुमति पर शेरशाह मकबरे को आकर्षक लाइटिंग के माध्यम से सजाया जाएगा। जिससे शेरशाह महोत्सव को यादगार बनाया जा सके

You may have missed