नशे की हालत में मुखिया हुआ गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसको लेकर हाल ही में समाप्त हुए त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में जीतने वाले नव निर्वाचित मुखिया के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को भी शराब ना पीने की शपथ दिलाई गई थी। लेकिन, शपथ लेने के बावजूद कुछ जनप्रतिनिधि शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे है। ताजा मामला दिनारा प्रखंड अंतर्गत नटवार थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत से सामने आया है,जहां वर्तमान मुखिया दिनेश चौधरी उर्फ कल्लू को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए नटवार थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि वर्तमान मुखिया पर पहले से कांड संख्या 91/19 दर्ज था। उस केस के सिलसिले में छानबीन करने को लेकर मुखिया के घर पुलिस पहुंची। पुलिस को अपने ओर आते देखकर मुखिया जी भागने लगे। तभी पुलिस को शक हो गया जिसे पुलिस ने उक्त मुखिया को गिरफ्तार कर थाना लाया और मुखिया का ब्रेथ एनिलाइजर मशीन से जांच किया गया। उक्त जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम संशोधित धारा के तहत मुखिया जी को न्यायालय भेज दिया।इन दिनों लगातार पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं एवं शराब पीने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।लेकिन जनप्रतिनिधि सरकार के आदेश कि धज्जियां उड़ा रहे हैं।

You may have missed