नगर निगम के आयुक्त के नेतृत्व में जिला स्तरीय समिति ने किया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण

चंद्रमोहन चौधरी।

बिक्रमगंज प्रखंड के घुसियां कला स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण मंगलवार को 15 वीं वित्त आयोग की जिला स्तरीय समिति ने किया। जांच में शामिल टीम का नेतृत्व सासाराम नगर निगम के आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने किया। उनके साथ निरीक्षण के क्रम में संझौली प्रखंड प्रमुख समीर कुमार भी थे। जबकि टीम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार, जिला योजना समन्वयक संजीव कुमार मधुकर, केयर से डिटीएल दिलीप मिश्रा, अर्जुन कुमार, कुश कुमार आदि थे। निरीक्षण के क्रम में समिति को हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर के उद्देश्यों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर दी जाने वाली सुविधाओं, ओपीडी,जांच , प्रसव सेवाओं, सामुदायिक स्वास्थ्य. जागरूकता एवं स्वास्थ्य मेला बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लिया। यह सेंटर घुसियां कला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिशाल के रूप में कार्य कर रहा है।
यह संस्थान जिले के अन्य एच डब्ल्यू सी के तौर पर अधिकतर मानको को पूरा करता है। नगर आयुक्त ने वैलनेस केंद्र प्रभारी डॉ माधवी कुमारी से यहां की सुविधाओं, ओपीडी, टेलीमेडिसिन, एंटीनेटल केयर तथा प्रसव के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा संतोष व्यक्त किया । नगर आयुक्त ने इस संस्थान के कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ माघवी कुमारी के कार्य कि सराहना की एवं कहा कि यह अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए आदर्श है। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार एवं केंद्र की एएनम और मरीज भी थे।

You may have missed