डोर-टू-डोर कचरा उठाव को लेकर ई-रिक्शा व ठेला को बीडीओ ने दिखाई हरी झंडी
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायत में शनिवार को बीडीओ अनिल मिस्त्री व मुखिया संजय यादव ने डोर-टू-डोर कचरा उठाव को लेकर ई-रिक्शा व ठेला को हरी झंडी दिखाई।बीडीओ ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत रजौली पूर्वी पंचायत में डोर-टू-डोर कचरा उठाव को लेकर ई-रिक्शा व ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत के हर गांव को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए पंचायत में बड़ी संख्या में लोगों को कचरा संग्रहित करने के लिए डस्टबिन का वितरण किया गया है।उन्होंने बताया कि ग्रामीण को अपने घरों के सूखे व गीले कचरों के अलग-अलग रखने की जानकारी दी गई।प्रत्येक दिन स्वच्छता कर्मी प्रत्येक घरों से सूखे व गीले कचरे को संग्रहित कर सुनिश्चित स्थान पर डंप करेंगे।साथ ही बताया कि स्वच्छ्ता कर्मियों को सरकार की तरफ से एक साल तक मानदेय दिया जाएगा।वहीं आनेवाले समय में प्रत्येक घरों से 30 रुपये प्रति माह लिया जाएगा।ताकि स्वच्छता कर्मियों को मानदेय भुगतान किया जा सके।इस दौरान ग्रामीणों को हाथ धोने के विधि को विस्तारपूर्वक समझाया गया।मौके पर मौजूद ग्रामीण महिलाओं ने बीडीओ व मुखिया को हाथ धोने की विधि देख,वे लोग भी हाथ धोएं।वहीं मुखिया ने बताया कि ग्रामीण स्वस्थ रहें व पंचायत स्वच्छ रहे।इसको लेकर पंचायत के सभी वार्डों के प्रत्येक घरों में दो डस्टबिन दिया गया है।जिसमें वे सूखे व गीले कचरे को रख सकेंगे।उन्होंने कहा कि इससे पूर्व बहुत सारे लोग घर के कचरों का संग्रह घर के बाहर कर दिया करते थे।जिससे वे लोग गम्भीर बीमारियों का शिकार हो जाया करते थे।किंतु पंचायत में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था शुरू हो जाने से पंचायत तो स्वच्छ रहेगा ही।साथ ही पंचायत वासी भी स्वस्थ रहेंगे।इस मौके पर प्रखण्ड स्वच्छता समन्वयक मुकेश कुमार,सविता कुमारी,सुमित कुमार,दिलीप कुमार सहित पंचायत के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।