डांस को लेकर बाराती व सराती में जमकर चले लाठी-डंडे,एक युवक की मौत,पांच लोग घायल
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के उस्मान गांव में बीती रात्रि शुक्रवार को बाराती एवं सराती पक्ष में डांस को लेकर उपजे विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले।इस दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई।वहीं युवक को बचाने आई महिला समेत लगभग पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।शनिवार की सुबह दफेदार की सूचना पर एसडीपीओ पंकज कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई शहरोज अख्तर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली।साथ ही शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया।घटना को लेकर पुलिस गहन जांच में जुट गई है।
क्या है घटना-
ग्रामीण विजय यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि गांव के ही लालमणि यादव की पुत्री सुषमा कुमारी की शादी हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवा गांव निवासी राजेश यादव के पुत्र कौशल कुमार से हो रही थी।बाराती पक्ष से आये लोगों को गांव के प्राथमिक विद्यालय में ठहराया गया था।शुक्रवार की रात्रि लगभग 12 बजे बारात प्राथमिक विद्यालय से लड़की के घर की तरफ डीजे पर दर्जनों लोग थिरकते हुए बढ़ रहे थे।विजय यादव ने बताया कि वे अपने परिवार समेत घर में सो रहे थे।इसी बीच द्वार के पास के बारात गुजर रही तो घर के लोग अपने दरवाजे के बाहर खड़े होकर देखने लगे।इसी बीच बारात पक्ष के कुछ युवक जो शराब के नशे में थे।उनका झगड़ा डीजे बजाने वाले ड्राइवर के साथ होने लगा।घर के बाहर हो रहे झगड़े को सुलझाना वैद्यनाथ यादव के पुत्र अरविंद यादव को भारी पड़ गया।बारातियों में कथित रूप से आर्मी का जवान कहने वाले एक व्यक्ति के साथ रहे अन्य लोगों ने लाठी व डीजे बजाने वाले वाहन से एक लोहे का रड से अरविंद यादव को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।वहीं उसे बचाने आई मेरी पत्नी उर्मिला देवी व पुत्र धर्मेंद्र यादव,रामस्वरूप यादव के पुत्र रंजन कुमार व एक छोटा बच्चा गुड्डू कुमार को भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया।गांव के कुछ बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के कारण किसी तरह आनन-फानन में शादी सम्पन्न हुआ।इसी दौरान घायल युवक अरविंद यादव की मृत्यु हो गई।मृतक अरविंद यादव बीते दो वर्षों से बेंगलुरु में रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।वहीं मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी के अलावे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।साथ ही कहा कि मारपीट की घटना के बाद बारात में शामिल लोग अपने-अपने वाहनों से भागने में सफल हुए।
दोषियों के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्रवाई,एसडीपीओ
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि हिसुआ के धनवा गांव से बारात मुरहेना पंचायत के उस्मान गांव आयी थी।डीजे बजाने को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत इलाज के अभाव में हो गई।वहीं कुछ ग्रामीण घायल हैं।एसडीपीओ ने कहा कि घटना की जानकारी किसी भी ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार की रात्रि रजौली थाना व टॉल फ्री नम्बर 112 को नहीं दी गई।शनिवार की सुबह दफेदार को सूचना पर पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया गया है।ग्रामीणों से घटना की जानकारियां ली गई है।वहीं घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।एसडीपीओ ने बताया कि शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नवादा भेजा गया है।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।साथ ही कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।