औरंगाबाद प्रखंड की बीईओ को सेवानिवृत्त होने पर अनुग्रह स्कूल परिवार ने दिया सादर विदाई

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभागार में औरंगाबाद प्रखंड की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशीला कुमारी को सेवानिवृत्त होने पर अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह सहित विद्यालय परिवार की ओर से भव्य तरीके से विदाई किया गया .विदित है क़ि औरंगाबाद की बीईओ लगभग तीन वर्षों तक की सेवा औरंगाबाद को प्रदान कर 30 अप्रैल को सेवा निवृत हो गयी है .
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिले के डीईओ संग्राम सिंह ने बीईओ सुशीला कुमारी के कार्यों की प्रशंसा किया एवं उन्हें सुझाव दिया कि सेवानिवृति के उपरांत शिल्षा विभाग के विद्यांजलि कार्यक्रम से जुड़े और समाज में अभिवंचितों के लिए और सक्रीय होकर कार्य करें .विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह ने सेवानिवृत बीईओ को उनके आगे के जीवन को और प्रभावी बनाने की अपील किया. तथा जीवन में व्यस्त रहने के सूत्रों को अपनाने का सुझाव दिया .प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने बीईओ के शिक्षकों के प्रति प्रेमपूर्ण रहे संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि बिना किसी आवेग एवं आवेश में आये वह शांतिपूर्ण सभी कार्यों को सहजता से संपन्न कर लेती थीं .डीईओ, डीपीओ एवं प्रधानाध्यापक ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र आदि भेंटकर बीईओ को विदाई किया. बीईओ ने भावविह्वल होकर अनुग्रह स्कूल के प्रधानाध्यापक को प्रेमपूर्ण विदाई करने के लिए आभार प्रकट किया और डीईओ एवं डीपीओ स्थापना को ससमय सेवांत लाभ देने के लिए आभार जतायीं .साथ ही औरंगाबाद से मिले प्यार व् सम्मान को अपना अनमोल पूंजी करार दिया . वही
विदाई समारोह के दौरान योगेंद्र,मंजू ,शांति,मीणा,करुणा एवम चन्द्रमा आदि ने सम्बोधित किया एवं पार्थ ,अथर्व ,रितिका आदि बच्चों ने बीईओ का गीत गाकर भव्य तरीके से विदाई किया .

You may have missed