प्रदेश सचिव बनने पर पैतृक गांव पहुंचे विनय कुशवाहा लोगों ने किया जमकर स्वागत

f214ac35-0398-4e08-96ee-7462f247eca4

मनोज कुमार ।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव बनने के उपरांत पैतृक गांव जमुआरा कला पहुंचे विनय कुशवाहा।राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने पैतृक गांव पहुंचने पर विनय कुशवाहा का फूल माला पहनाकर जमकर स्वागत किया। मौके पर विनय कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है इस पर मैं हमेशा खरा उतरूंगा साथ ही साथ राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय को मजबूत करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।
मौके पर शिवकुमार प्रसाद कुशवाहा, उपेंद्र प्रसाद कुशवाहा, प्रेम कुशवाहा, विधु भूषण कुशवाहा, पारसनाथ कुशवाहा, सुभाष प्रसाद कुशवाहा, कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, प्रवीण कुशवाहा, क्रांति कुशवाहा, गुड्डू कुमार कुशवाहा, राकेश प्रसाद कुशवाहा, डॉ आनंद कुशवाहा, रविंद्र पासवान, सियावर राम, मोहम्मद शाहबाज उर्फ मिस्टर,मुरारी प्रसाद राव, दिनेश कुमार, संजय विश्वकर्मा, संदीप रजक, मो०कमालुद्दीन आजाद, रामउज्जवल कुमार, सत्यम कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।