प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में प॑चायत समिति की हुई बैठक

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद के रतनी प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा सभागार में प्रखंड प्रमुख सोनी कुमारी की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक शा॑ती पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। प्रखंड प्रमुख सोनी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताई कि बैठक में,शिक्षा,पी एच डी, मनरेगा, स्वास्थ्य, सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। वही उन्होंने बताई कि शिक्षा से सम्बंधित मामले में प्रस्ताव पारित किया गया कि जो शिक्षक एक ही विद्यालय में तीन वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। उन्हें दुसरे विद्यालयों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए। वही पी एच डी के मामले में गर्मी के मौसम में पानी की हो रही कठिनाईयों को लेकर खराब पड़े चापाकलो की मरम्मती यथा शीघ्र कराने का प्रयास किया जाए। प्राधानम॑त्री आवास योजना में पारदर्शिता बरतने तथा पुरानी आवास योजना के लाभार्थी को आवास मरम्मती हेतु यथा शीघ्र सुची वध कर लाभ दिलाने की प्रयास करें। वही मुख्य म॑त्री की महत्वाकांक्षी योजना नल जल से सम्बंधित मामले में कोताही नहीं बरतने की जरूरत है। वही आ॑गन वाड़ी से सम्बंधित मामले में भी मिल रहे शिकायत पर गम्भीर चिंता जाहिर किया गया। वही प्रखंड प्रमुख ने बताई कि सरकार द्वारा योजनाओं में पारदर्शिता बरतने तथा सही समय पर कार्य को पूरा करने की बात कही गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गायत्री कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नरेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ मो मोवीन , पी एच डी कनिय अभियंता अ॑जना कुमारी, बिजली कनिय अभियंता शिवकुमार प्रसाद, सहित अन्य पदाधिकारी तथा मुखिया नवीन कुमार,मो इस्तयाक आजम, सुबेलाल यादव,गिनी देवी, रश्मी देवी, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार, राजेश्वर प्रसाद, सहित सभी मनरेगा,कृषी तथा अन्य विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।