छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुए 11 जांबाज जवानों को श्रद्धांजलि

e2feaa2b-cc69-4afc-827c-4aa651f9f44d

मनोज कुमार ।
गया छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान का गशती के दौरान नक्सलियों ने आई ई डी ब्लास्ट ब्लास्ट करने से 10 जांबाज जवानों एवम् 01 सिविलियन शहीद हो गए।
गया के स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर कैंडल जला कर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके परिजन को सहनशक्ति प्रदान करने करे।
इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह,नारायण कुमार सिंह, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, विनोद उपाध्याय, उदय शंकर पालित, मो समद, असरफ इमाम, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, आदि ने कहा की आज पूरा देश, छत्तीसगढ़ सरकार, केंद्र सरकार सभी शहीदों के परिजन के साथ है, तथा ऐसे गलत करने वालो को कड़ी सजा देने के लिए कटिबद्ध है।
नेताओ ने कहा की छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय, जनप्रिय, ईमानदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घटने की तीव्र निंदा करते हुए उनके परिजनों को हर संभव मदद करने, तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है।