अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करना रहा बेहद रोमांचक -डीपीओ द्वय !
विश्वनाथ आनंद ।
हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने दिया प्रमाणपत्र !
औरंगाबाद (मगध बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में जिले के शिक्षा विभाग के दो डीपीओ क्रमशः गार्गी कुमारी एवं रवि कुमार रौशन ने एक समारोह में अनुग्रह स्कूल में एक सप्ताह तक प्राप्त अपने प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह से प्राप्त किया .कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीओ ,स्थापना दया शंकर सिंह ने किया !डीपीओ स्थापना दया ने कहा कि दोनों डीपीओ बिहार शिक्षा सेवा के नवनियुक्त अधिकारी हैं ,और इन्हे प्रशिक्षण हेतु विभिन्न विद्यालयों ,क्षेत्रीय एवं जिला कार्यालयों में प्रशिक्षण प्राप्त करना है !इसी क्रम में डीईओ के आदेशानुसार दोनों ने एक सप्ताह तक का विद्यालीय प्रशिक्षण अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राप्त किया .
डीपीओ रवि राशन ने अनुग्रह मध्य विद्यालय के परिवेश को आदर्श विद्यालय का संज्ञा दिया वही विद्यालय के प्रधानाचार्य को कुशल प्रबंधन बताया !डीपीओ गार्गी ने भी स्कूल के बच्चों के आत्मविश्वास को काफी सराहा !उन्होंने हेडमास्टर उदय कुमार सिंह से अभिलेखों का संधारण,वर्ग प्रबंधन एवं चेतना सत्र के सञ्चालन की तकनीक भी समझी !हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने दो बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारीयों अपने नेतृत्व में प्रशिक्षण दिए जाने को अपना सौभाग्य बताया एवं कहा कि इन्हे प्रशिक्षण देने से ज्यादा खुद सिखने का अवसर प्राप्त हुआ !दोनों अधिकारीयों को विद्यालय परिवार ने बेहतरभविष्य की कामना को लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया .