वजीरगंज में एटीएम हेराफेरी कर ठगी के मामले में चार शातिर गिरफ्तार
शशि कुमार ।
वजीरगंज में दखिनगांव मोड़ पर संचालित पीएनबी एटीएम में शुक्रवार की दोपहर शातिरों के गिरोह ने एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर तरवां के एटीएम से धड़ाधड़ 91 हजार रूपये निकाल लिये, इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित मीरगंज निवासी ललन कुमार ने बताया कि वे नये एटीएम का पिन रीसेट करने गये थे, अज्ञानता का लाभ लेते हुए झांसा देकर पहले एटीएम लिया और उसके बाद रीसेट ओटीपी लेने के बाद कहा कि अब 24 घंटे के बाद यह एक्टिव हो जायगा, अभी नहीं हो रहा है। लेकिन इसी दरम्यान हमें धोखाधड़ी का एहसास हुआ और मैंने एक परिचित को बुलाकर इसकी जानकारी दी। उसने एटीएम पर मेरा नाम नहीं देखकर झांसा दिये जाने की बात कही। बैंक जाकर एकाउंट फ्रीज कराने हमलोग चले गये, जबतक बैंक अधिकारी कुछ करते शातिरों ने कई चरणों चार हजार – पैंतालिस सौ रूपये करके 91 हजार रूपये निकाल लिये। थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि मामले की त्वरीत अनुसंधान में शनिवार की देर रात तक चार शातिर गिरफ्तार किये गये हैं। जिनमें केनारचट्टी निवासी मोनू कुमार, पसाढ़ी निवासी मनिष कुमार, नवादा जिला अंतर्गत् मेसकौर थाना निवासी विनय कुमार सहित फतेहपुर के रंजीत कुमार शामिल हैं, सभी को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जायगा। इनके पास से भारी संख्या में दूसरे का आधार कार्ड, कुछ पासबुक, एटीएम दो स्मार्ट फोन, चेक बुक भी बरामद किये गये हैं, जिनसे राशि वापसी के साथ अन्य मामलों के उद्भेदन भी होने की संभावना है।