भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
मनोज कुमार ।
प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।
गया शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित श्री मोहनलाल जीरादेई बरनवाल सेवा सदन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बरनवाल समाज के द्वारा किया गया। इस शपथ समारोह के मौके पर श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के बिहार प्रदेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। विदित हो कि विगत दिनों भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के समाज के लोगों के द्वारा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सहित 51 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए थे जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजू बरनवाल को निर्वाचित किया गया था। इस शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर गया सांसद विजय मांझी भी शामिल हुए इस मौके पर भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल ने कहा कि बरनवाल समाज के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए निर्वाचित किए जिसके लिए अपने समाज के प्रति आभार प्रकट करते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सहित केंद्र में राजनीतिक परिवेश में बरनवाल समाज को ओबीसी में रखा जाए जिसको लेकर केंद्र सरकार से मांग किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के नाते पूरे बिहार में भ्रमण कर अपने समाज के लोगों को एकत्रित कर राजनीतिक से जुड़ने के लिए जागरूक करने का काम करेंगे। वही इस मौके पर उपस्थित सांसद विजय मांझी ने भी कहा कि बरनवाल समाज के लोगों द्वारा नव निर्वाचित किए गए प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल के द्वारा जो मांग किया जा रहा है उसे केंद्र तक आवाज पहुंचाने का काम करेंगे।