जिलाधिकारी ने का कस्तूरबा विद्यालय में लापारवाही दोषी लोगों पर करवाई होगी
मनोज कुमार ।
कस्तूरबा विद्यालय में बीमार सुचना पर जिलाधिकारी ने जाच टीम बनाई।
गया। गया ज़िले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मैगरा कस्तूरबा विद्यालय में अचानक 40 बच्चे बीमार होने की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को तुरंत कस्तूरबा विद्यालय में जाकर देखने का निर्देश दिए हैं। तुरंत जानकारी मिली की 40 बच्चे बीमार हुए हैं। जिसमें 28 बच्चे ठीक हो गए, 12 बच्चे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डुमरिया का कहना है कि स्थिति बिल्कुल ठीक है। केवल ऑब्जरवेशन के लिए अस्पताल में रखा गया है। पूरी तरह इस घटना की जांच हेतु ज़िला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी की संयुक्त जांच समिति बनाई गई है। अगर कोई लापरवाही सामने आती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।