रामनवमी जुलूस में षड्यंत्र के तहत राम भक्तों पर किया गया हमला दोषियों पर हो कारवाई

2b10dca3-1847-4bfb-a1b4-ef886713a1e2

मनोज कुमार ।

श्री रामनवमी शोभा यात्रा सुरक्षा मंच गयाजी के बैनर तले रामनवमी शोभा यात्रा का जगह-जगह पर षड्यंत्र पूर्वक किए गए हमले के विरोध में गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय विशाल धरना का आयोजन किया गया, इस मौके पर विभिन्न हिंदू युवा संगठन के सदस्य शामिल थे साथ ही पूर्व मंत्री स नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार भी शामिल हुए

बिहार के पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान कई जगह पर दंगे हुए जिसमें राम भक्तों को झूठा केस में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है, बिहार की सरकार तुष्टिकरण की राह पर चल रही है राम भक्तों को प्रताड़ित करने का काम कर रहा है जिससे राम भक्त बर्दाश्त नहीं करेंगे राम भक्तों को रिहा किया जाए साथ ही जो भी मुकदमा हुए हैं उससे से भी रिहा किया जाए उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सड़क से लेकर सदन तक ही जाएंगे भाजपा बैठने वाली नहीं है।