गया शहर के कोने कोने में भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती मनाने की अपील की
मनोज कुमार ।
गया जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया राजू बरनवाल के नेतृत्व में अपने सैकड़ों साथियों के साथ वार्ड नं.-46, केंदुई, बक्षु-बिगहा एवं वार्ड नं.-45, घुघड़ीटाड़, माड़नपुर स्थित दलित-महादलित टोलों में पार्टी द्वारा निर्देशित बाबा भीमराव अंबेडकर साहब जी के संदेश-पत्र एवं स्टीकर उक्त मुहल्लों में जाकर बाबा साहेब जी के विचार और मार्गदर्शन जनमानस के बीच अभियान चलाकर प्रत्येक घरों में लगाने का काम किया गया, साथ ही डीएम कार्यालय के सामने अंबेडकर पार्क में जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया राजू बरनवाल के नेतृत्व एवं जदयू पार्टी के सैकड़ों साथियों के साथ दीप प्रज्वलित कियें।
राजु बरनवाल ने अपने साथियों से भी आग्रह कर कहा कि सभी को संगठित कर गया शहर के कोने कोने में भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती मनाने की अपील करते हुए प्रत्येक वार्ड और सेक्टरों में भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया गया।
बरनवाल ने लोगों को सम्बोधित कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जो 17 वर्षों से दलितो,महादलितो के लिऐ अतुलनीय कार्य किए हैं जो ऐतिहासिक है पंचायती राज एंव नगर निकाय में 16% दलितों को राजनीती अधिकार दिया शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए साइकिल योजना,पोशाक योजना,प्रोत्साहन राशि,बीपीएससी यूपीएससी में दलित समाज में बेटी/बेटियाँ को पीटी पास करने पर 100000 रूपया आगे पढ़ाई के लिऐ सरकार की ओर से मिलता है जिससे प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी,अंचल अधिकारी आदि बन रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितो ,महादलितो के लिऐ खजाने का पिटारा खोल दिए हैं।
उक्त अभियान में गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार मांझी एवं पूर्व विधायक कृष्ण नंदन यादव ,अरविंद सिंह, लालजी प्रसाद, निर्भय सिंह, मिंता देवी, ओम प्रकाश, जितेंद्र पंडित, गोपाल प्रसाद, प्रभात राउत,अमर चंद्रवंशी, शिव शंकर दास, नीरज वर्मा, जूली मेहता, सुषमा बरनवाल, गणेश दास, अरुण दास, नरेश प्रसाद, राजू यादव, गीता देवी, भारती प्रियदर्शनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहें।