बोधगया सब्जी मार्केट में लगीं आग लाखों का नुकसान

45096a6e-cd92-4725-93f3-6417cf90c944

मनोज कुमार ।

अन्तरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया में महाबोधि मंदिर से कुछ ही दूरी पर सटे सब्जी मार्केट में अचानक भयानक आग लग गई, देखते देखते आग के लपटें कई दुकानों को चपेट में ले लिया आग की लपटें इतनी उची थी पुरा आसमान काले धुएं से भर गया, दुकानदार अपनी दुकान को छोड़कर भाग कड़े हुए मौके पर पहुंची फायर brigade की गाड़ी आग पर काबू पाने मे जुटी हुई है, आग लगने का कारण Cylinder फटने का बताया जा रहा है हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आग लगने के कारण सब्जी बजार में लगी कई मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गईं इस आगजनी भारी माली नुकसान हुआ है इसमें कोई हताहत की सुचना नहीं।