शहर अजीत आडोटोरियम में दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज शहर के अजीत आडोटोरियम में द डीप सीटेट क्लासेस के तत्वावधान में दीक्षांत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन काराकाट विधायक अरूण कुमार सिंह, डिहरी विधायक फतेहबहादुर सिंह, डा नागेंद्र जा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमरेन्द्र मिश्र, राजद नेता डा श्रीनिवास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक कंचन कुमार एवं संचालन धीरज कुमार ने किया। समारोह में सीटेट 2022 में डीडीसी क्लासेज संस्थान से 250 से भी ज्यादा छात्र सफल हुए हैं। इन सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को समारोह में सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक ने बताया कि बिक्रमगंज अनुमंडल में पिछले 5 वर्षों से हजारों छात्र संस्थान से सीटेट एवं बिहार टेट में सफल हो चुके हैं एवं बहुत छात्र शिक्षक बनकर बिहार के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। समारोह को संबोधित करते हुए डेहरी के विधायक ने कहा कि संस्थान के निदेशक कंचन कुमार को धन्यवाद दिया। इन्होंने गांव-गांव में शिक्षक पैदा करने का महान काम किया है। काराकाट विधायक ने कहा कि संपत्ति का बंटवारा हो सकता है, किंतु शिक्षा का बंटवारा नहीं हो सकता। जल्द ही सातवां चरण के बहाली का विज्ञापन भी प्रकाशित होने वाला है। बिक्रमगंज अनुमंडलीय लोक निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के स्तर का प्रथम पड़ाव आपने अपनी मेहनत से पार कर लिया है। अब आप लोग प्रशासनिक सेवा में अवसर पर विराजमान होकर समाज की सेवा में अपना योगदान देंगे। समारोह को राजद नेता डॉ श्रीनिवास सिंह, डा नगेंद्र झा महिला कॉलेज के प्राचार्य अमरेंद्र मिश्रा, समाजसेवी सुनील सिंह, प्रदीप कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया। मौके पर उमाकांत कुमार, दीपक सिंह, धीरज कुमार, पंकज कुमार, अर्जुन प्रकाश, पुष्पा कुमारी, प्रिया कुमारी, धर्मशिला कुमारी, विनीता कुमारी, विष्णु कुमार सहित कई गणमान्य और सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित थे।