टेकारी के बुढ़वा महादेव स्थान के प्रांगण में देवी भागवत कथा यज्ञ का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी (गया बिहार)- गया जिला के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत बुढ़वा महादेव स्थान के प्रांगण में देवी भागवत कथा यज्ञ का कथावाचक डॉक्टर शारदा कुसुम मिश्रा ने शुभारंभ किया गया . इस दौरान भव्य तरीके से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया . देवी भागवत कथा यज्ञ एवं संगीतमय कथा आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं एवं भक्तों को देवी भागवत कथा पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा करते हुए प्रकाश डाला . यह कार्यक्रम 3:00 से 6:00 बजे तक आयोजित किया गया . जिसमें काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं एवं भक्तों की भीड़ उमड़ी रहे .यह कार्यक्रम मानव कल्याण समिति वर्मा परिवार श्रीमती कंचन वर्मा राजीव वर्मा एवं संयोजक विवेक व्यास द्वारा आयोजित किया गया . उक्त जानकारी महिला सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे .