बीजेपी का विकल्प केवल कांग्रेस है : डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव

विश्वनाथ आनंद ।
गया (मगध बिहार )- केंद्र में बीजेपी का विकल्प केवल कांग्रेस ही हो सकता है। इस मामले में तीसरे मोर्चे की बात करना पूरी तरह से बेमानी है साथ ही ऐसी कवायद करना बीजेपी को मजबूत करने हेतु एक हथियार साबित होगा। उक्त बातें बिहार के प्रसिद्ध शिक्षाविद् सह बिहार प्रदेश कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के सदस्य डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव ने पटना के सदाकत आश्रम में कही।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव और ममता बनर्जी समेत देश की कुछ पार्टियां तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में हैं। इस बाबत डॉक्टर यादव ने कहा कि तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में जुटे नेताओं का यह केवल अहंकार मात्र है , जिसकी वजह से वो इस तरह की बातें बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में बीजेपी का विकल्प केवल कांग्रेस है। और इनके द्वारा तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू करना बीजेपी को मजबूत बनाने का एक प्रयास से ज्यादा कुछ भी नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में यह पहला मौका है जब सत्ताधारी दल के द्वारा सदन को अवरोधित किया जा रहा है। क्योंकि वे जानते हैं कि जब राहुल गांधी बोलेंगे तो इनके आका अडानी की धज्जी उड़ाकर रख देंगे। इसलिए उन्हें रोकने के खातिर देश की सबसे बड़ी पंचायत में सत्ताधारी दल द्वारा इस तरह का तमाशा खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि आखिर जब सबकुछ ठीक ही है तो फिर मोदी सरकार मामले की जेपीसी से जांच कराने से क्यों भाग रही है? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी का एक मात्र विकल्प कांग्रेस है। इसलिए उन्होंने देश के तमाम दलों से आवाह्न करते हुए कहा कि सभी दलों को कांग्रेस के नेतृत्व में एक जुट होकर बीजेपी के विरुद्ध लोकसभा की तैयारी करनी चाहिए। ताकि वर्तमान की फासीवादी और तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंका जा सके। इस मौके पर कांग्रेस दर्पण के संपादक डॉक्टर संजय यादव, कार्यकारी संपादक सह कांग्रेस नेता शिशिर कौण्डिल्य, राज छवि राज, बबलू शर्मा, सरवर मल्लिक, आदि लोग मौजूद थे।।