बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ़ छोटे साहब की मनाई गई 108 वी जयंती

WhatsApp Image 2025-07-12 at 3.12.36 PM

-जयंती समारोह के दौरान नि:शुल्क शिविर लगाकर मरीजों को किया गया जांच.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद समाहरणालय स्थित स्थित बिहार विभूति डा.अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ छोटे साहब की 108वीं जयंती समारोह शनिवार को को धूमधाम से मनाई गई। मौके पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक का ग्रामीण क्षेत्र से आए एमरीजों की जांच की गई। रोगियों को दवाई भी वितरण किया गया।एके अस्पताल के निदेशक डा. अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा मरीजों की जांच की गई। शिविर में मस्तिष्क, रीढ़, पेट, छाती, शुगर एवं रक्तचाप से संबंधित सभी प्रकार के रोगियों की जांच की गई और उन्हें सलाह दी गई।

शिविर में बड़ी संख्या में रोगियों ने भाग लिया।ग्रामीणों क्षेत्र में साफ-सफाई के अभाव में होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि शिविर से मरीज को काफी सहूलियत होगी। पूर्व मुख्यमंत्री छोटे साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को उनके बताए रास्तों पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में रामभजन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मो. इरफान, मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, दीपक कुमार, व्यास राम शैलेश कुमार मिश्रा विजय शंकर पांडे धीरेंद्र कुमार सिंह बबलू कुमार सिंह राघवेंद्र कुमार प्रताप सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह महेंद्र कुमार नवीन शर्मा राधेश्याम शर्मा अरविंद कुमार श्याम बिहारी सिंह सुरेंद्र सिंह पूर्व परिषद इरफान अंसारी मोहम्मद महमूद आलम डॉक्टर जुल्फिकार हैदर टिंकू सिंह सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है.