बीडीओ ने खेलड़िया में किया गणना प्रपत्र इंट्री का निरीक्षण

WhatsApp Image 2025-07-12 at 4.52.47 PM

चंद्रमोहन चौधरी

बिक्रमगंज । बीडीओ काराकाट राहुल कुमार सिंह ने शनिवार को जयश्री पंचायत के खेलड़िया खुर्द में गणना प्रपत्र इंट्री का भौतिक निरीक्षण किया। संबंधित सुपरवाइजर एवं बीएलओ को गणना प्रपत्र इंट्री में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ हीं मतदाता से भी फिडबैक लिया और

कहां कि सभी मतदाता अपने संबंधित बी एल ओ को गणना प्रपत्र भरकर जल्द से जल्द जमा कर दें ताकि ससमय अपलोड किया जा सके। मौके पर सुपरवाइजर सह श्रम परावर्तन पदाधिकारी काराकाट देवाशिष सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल सिंह, संजय सिंह(शिक्षक), बी एल ओ एंव बी एल ओ सहायक उपस्थित थे।