रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय बेलागंज में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम- मोहम्मद अबरार आलम

WhatsApp Image 2025-07-11 at 9.35.47 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया जी (बिहार) -रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय बेलागंज में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम की अध्यक्षता में आहूत किया गया . जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र अभिभावक के गण मुख्य रूप से शामिल हुए. बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का संदेश पढ़कर सुनाया गया और आम नागरिकों को पेंशन योजना के लाभों के बीच संदेश का वितरण किया गया. तथा विद्यालय में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री का प्रसारण लोगों को भी सुनाया गया. साथ ही साथ सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन के संदर्भ में प्रधानाध्यापक ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वीरता पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन योजना, बिहार में सट्टा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना पर विचार विमर्श किया गया .और बताया कि आज इस महीने से लाभ बुक को₹400 से बढ़कर ₹1100 की राशि माननीय मुख्यमंत्री जी ने कर दी है ,

जो डायरेक्ट आप लोगों के खाते में हस्तानांतरित की जा रही है .साथ ही साथ विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को बताया कि 75% उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति नैपकिन इत्यादि का लाभ विद्यालय के अनुशंसा पर बिहार सरकार के द्वारा दिया जाता है .आप बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी जीवन शैली को बेहतर बनाएं. शिक्षा का अलख जगाने तथा समाज में शैक्षणिक वातावरण स्थापित करने में आप सभी लोग सहयोग करें. इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण के साथ-साथ विद्यालय के वरीय शिक्षक अभिमन्यु कुमार ,राजेश कुमार, राजू ,राशिद अनवर, रिजवान सर, रिमझिम कुमारी, रिंकी कुमारी ,दीपक कुमार सिंह, प्रदीप कुमार मौर्य, अनीश कुमार, चंद्रमणि प्रसाद, मधुबाला, अनामिका कुमारी ,अंतरिना कुमारी ,सोनी कुमारी ,वाणी, वंदना, पंपी कुमारी, अनिल कुमार सिंह ,मानस कुमार, इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करते देखे गए l