प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 25115 आवासों को स्वीकृति दी गई है

मनोज कुमार ।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण गरीबों को पक्का आवास मुहैया कराने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। गया में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 25115 आवासों को स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत कुल प्रथम किश्त में 22230, द्वितीय किश्त 8048 एवं तृतीय किश्त 3649 आवासों को राशि का भुगतान किया गया है।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 में 206045 आवासों को स्वीकृति देते हुए प्रथम किश्त 206004, द्वितीय किश्त 203258, तृतीय किश्त 199627 का भुगतान करते हुए 200126 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2023-24 में 5107 आवासों को स्वीकृति देते हुए प्रथम किश्त 5106, द्वितीय किश्त 4901, तृतीय किश्त 4458 का भुगतान करते हुए 4468 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है।मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में 2247 आवासों को स्वीकृति देते हुए प्रथम किश्त 2206, द्वितीय किश्त 1387 का भुगतान करते हुए 1459 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है।