बिहार के चार जिलों में बन रहा इको टूरिज्म हब- मंत्री वर्ष 2028 तक बिहार में 17 प्रतिशत तक होगा वन क्षेत्र

WhatsApp Image 2025-04-09 at 18.07.46

दिवाकर तिवारी,

सासाराम। बिहार के रोहतास, कैमूर, नालंदा एवं बेतिया में इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब का निर्माण किया जा रहा है। इन जिलों में काफी कार्य हो चुके हैं और कुछ प्रक्रियाधीन है। साथ हीं बिहार के जो भी वन क्षेत्र है, जहां इको टूरिज्म हो सकता है, उसे भी डेवलप किया जा रहा है। उक्त बातें बिहार सरकार के पर्यावरण वन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि बिहार का जब बंटवारा हुआ तब प्रदेश में मात्र सात प्रतिशत वन क्षेत्र थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन और विकास के जज्बे के कारण आज बिहार में वन क्षेत्र बढ़कर 12.5 प्रतिशत एवं हरित क्षेत्र 2.5 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा वर्ष 2028 तक वन क्षेत्र 17 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे पूरा करने के लिए ‘हर रविवार पर्यावरण के नाम’ एक अभियान भी चलाया जा रहा है। जिससे पर्यावरण के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके और इस कार्य में आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि एक घंटा पर्यावरण को अवश्य दें और माता, पिता, भाई, मित्र, परिवार, मोहल्ले वासी, गांव आदि के नाम पर अनवरत पेड़ लगाएं ताकि बिहार के हरित क्षेत्र को बढ़ाकर जलवायु परिवर्तन के कुप्रभावों से बिहार को बचाया जा सके।

जिले के पर्यटन स्थलों का लिया जाएगा

बता दें कि जिले में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए मंत्री डॉ सुनील कुमार बारी-बारी से सभी पर्यटन स्थलों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि एनीकट पार्क एवं गौरैया होम स्टे का शिलान्यास हो चुका है और भलूनी धाम, तुतला भवानी, गुप्ता धाम के लिए भी योजनाएं दे रहे हैं। मंत्री ने कहा कि 2 दिन जिले में रहकर सभी पर्यटन स्थलों का निरीक्षण करेंगे और जहां भी पर्यटन क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए आवश्यकता महसूस होगी, उसकी समीक्षा कर योजनाओं में शामिल किया जाएगा।

एनडीए 225 से ज्यादा सीट जीतेगी- मंत्री

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में मंत्री डॉ सुनील कुमार ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से एनडीए सरकार ने विकास कार्य किया है, कोई भी पार्टी एनडीए के सामने खड़े होने लायक नहीं है और 2025 के चुनाव में एनडीए 225 से ज्यादा सीटें जीतेगी।