औरंगाबाद नावाडीह रोड स्थित कालीबाड़ी मंदिर के समीप टेंपो चालको के मनमानी एवं असामाजिक तत्वों के लोगों से परेशान है श्रद्धालु .

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद स्थित नावाडीह रोड कालीबाड़ी मंदिर के समीप टेंपो चालकों के मनमानी से श्रद्धालु एवं भक्त काफी परेशान है. बताते चलें कि माता काली का दर्शन एवं पूजा करने हेतु श्रद्धालु एवं भक्तों के लिए काली कीर्तन संघ के द्वारा माता काली का प्रतिमा स्थापित करते हुए मंदिर का निर्माण कराया गया है. जहां भक्त एवं श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने हेतु आते जाते हैं. मंदिर के समीप ऑटो चालक अपनी मनमानी तरीके से गाड़ी को मंदिर के समीप इस प्रकार लगा देते हैं ,जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने मे काफी मशक्कत झेलना पड़ता है . जबकि यह सड़क काफी पतली है. वाहनों का परिचालक भी काफी है. इसके बावजूद भी ऑटो चालकों द्वारा मनमानी तरीके से मंदिर के समीप वाहन लगाकर सड़कों को अतिक्रमण किया जाता है. जिससे कई वाहनों की दुर्घटना भी हुई है. इस संबंध में सामाजिक एवं बुद्धि तथा राजनीतिक लोगों ने कालीबाड़ी मंदिर के समीप ऑटो चालकों द्वारा मनमानी तरीके से वाहन लगाने पर रोक लगाने एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग जिला प्रशासन, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से किया है. अब देखना है कि गई मांग पर प्रशासन कितना सख्त होता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन जिस प्रकार से मंदिर के समीप ऑटो चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का धज्जियां उड़ाई जा रही है जिससे कई सवाल को जरूर खड़ा करता है.