शेरघाटी के तीन पैक्स में 72. 36 प्रतिशत मतदान हुआ संपन्न

संवाददाता,
शेरघाटी।प्रखंड के तीन पैक्स में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से 3:00 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ स्नेहिल आनंद ने बताया कि मतदान के दौरान कहीं से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। पैक्स के लिए डाले 72 . 36 प्रतिशत मतदान डाले गए। इसी के साथ अध्यक्ष पद के 9 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत मतपेटियों में बंद हो गया। चार दर्जन सदस्य को भी मतदाता के चुनावी फैसला का इंतजार करना पड़ेगा। इधर अंत समय में श्रीरामपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नवादा मतदान केंद्र पर दो पक्षों में बहस हो गई। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने दोनों पक्षों को शांत कराया। मतदाताओं की सर्वाधिक भीड़ गोपालपुर पैक्स के महमदपुर सामुदायिक भवन मतदान केंद्र पर देखी गई। उल्लेखनीय हो कि श्रीरामपुर में 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं। जिसमें तीन उम्मीदवार राजपूत से और दो दांगी समुदाय से हैं। इनमें सर्वाधिक मतदाताओं का विश्वास कौन जीतता है। यह फिलहाल मतपेटी में बंद है। गुरुवार को मतगणना के बाद चुनावी फैसला करेंगे। संपन्न हुए मतदान में 965 में 425, गोपालपुर 1271 में 873 चिताप कला 632 में 488 वोट डाले गए हैं। इस प्रकार तीन पैक्स का चुनाव स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो गया।