सभापति का तुगलकी फरमान हठधर्मिता का प्रतिक”-ललन

विशाल वैभव ।
—————————–
मृतक के मोक्ष प्राप्ति मे बाधक बन रहा है नगर परिषद प्रशासन।
—————————–
दान और उपहार पर कोई शुल्क निर्धारण नही किया जा सकता है।
———————————
मंजिलार्थीयो से अपील नगर परिषद प्रशासन के बहकावे मे न आवें
———————————
मृतक के मोक्ष प्राप्ति मे बाधक बन रहा है नगर परिषद प्रशासन।दान और उपहार पर कोई शुल्क निर्धारण नही किया जा सकता है। ग्यारह सौ रुपए का शुल्क निर्धारण सभापति का तुगलकी फरमान हठधर्मिता का प्रतिक है।पौराणिक कथाओं मे भगवान शिव ने डोम को बनाया था राजा, यहां पर कोई तुगलकी फरमान नही चलेगा। जिला और नगरवासियों से अपील है कि नगर परिषद प्रशासन के बहकावे और अपील पर ध्यान देने की जरूरत नही है।जिस डोम राजा को भगवान शिव का वरदान और वरदहस्त प्राप्त है। वैसे मे डोम राजा यदि दुखी मन से कलप कर मुखाग्नि देते हैं तो निश्चित ही मोक्ष प्राप्ति मे बाधा उत्पन्न हो सकती है।ये उक्त बातें अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सुपन डोम राजा मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव ललन राम ने अपने संचालनीय संबोधन मे उक्त बातें कही।हाजीपुर के कौनहारा शमशान घाट मुखाग्नि पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा ग्यारह सौ रुपए निर्धारण सुपन डोम राजा मुक्तिधाम सेवा समिति ने विरोध जताया था।
जिस पर सभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ता के लिए तीस तारीख और आज तीन तारीख को तिथि निर्धारित किया गया था,दोनो तारीख को वार्ता कैंसिल किये जाने एवं बार-बार डोम राजा के खिलाफ ग्यारह सौ रुपए फिक्सेशन पर बयान जारी करने के विरोध मे सुपन डोम राजा मुक्तिधाम सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल मल्लिक के अध्यक्षता मे हाजीपुर नगर के कौनहारा घाट पर बैठक कर घोर निन्दा किया गया। बैठक मे सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमे जब तक कमेटी के लोगो से नगर परिषद प्रशासन वार्ता नही करता है तब तक नगर परिषद का कोई आह्वान और फरमान नही मानेगें। अपने अध्यक्षीय संबोधन मे अनिल मल्लिक ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन को जो परेशानी और शिकायत था उस पर संज्ञान लेकर डोम समाज ने बैठक कर सुपन डोम राजा मुक्तिधाम सेवा समिति का गठन कर सभापति के नाम से संबोधित सात संकल्प का ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया। तथा सार्वजनिक रूप से कौनहारा शमशान घाट पर बैनर भी लगा कर मंजिलार्थीयो को सूचित भी किया गया है। इसके संदर्भित सभापति को वार्ता करना चाहिए लेकिन बयानबाजी कर डोम समाज के खिलाफ गलत माहौल बना कर बदनाम किया जा रहा है जो निन्दनीय है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विजय मल्लिक,आनंद मल्लिक, कोषाध्यक्ष गणेश मल्लिक, बुच्ची मल्लिक,टाइगर मल्लिक,मनी मल्लिक, सन्नी मल्लिक,पप्पू मल्लिक,अमरजीत बासफोर आदि अनेकों लोगो बैठक मे उपस्थित थे।